श्रंखला में तीन शतक लगाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान बने स्मिथ

धर्मशाला (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूदा श्रंखला में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर भारी पड़े हैं। अब तक चार मैचों में जहां स्टीव स्मिथ ने तीन शतक लगाये हैं, वहीं विराट ने एक भी नहीं बनाया। स्मिथ भारतीय जमीन पर एक टेस्ट सीरीज़ में तीन शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गए हैं। धर्मशाला टेस्ट में 173 गेंदों की पारी में स्मिथ ने 111 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल है| धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा ये पहला टेस्ट मैच है।
इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हो गया हैविराट चोट के चलते धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में विराट नहीं खेल रहे हैं। वहीं धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया के सारे बल्लेबाज असफल रहे पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक जमाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकल रहे शतक के पीछे एक गजब का संयोग भी है। दरअसल, इस दौरे पर स्टीव स्मिथ ने अंतिम दो शतक भारत से खरीदे गए बल्ले से जमाए हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चला।
उन्होंने इस मैच दोनों पारियों में 8 और 28 रन बनाए थे। भारत ने 75 रनों से यह मैच जीता था। इस हार के बाद स्टीव स्मिथ पंजाब के जालंधर गए थे। यहां से उन्होंने बल्ला खरीदने के बाद कहा था कि वे अगले दो टेस्ट (रांची, धर्मशाला) में इसी से खेलेंग। जालंधर से स्टीव स्मिथ ने चार बल्ले खरीदे थे। इत्तेफाक देखिए जालंधर से खरीदे गए बल्ले से स्टीव स्मिथ रांची के बाद धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जमा चुके हैं। धर्मशाला में स्मिथ ने टेस्ट करियर का 20वां शतक लगाया। भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए स्टीव स्मिथ का ये 7वां टेस्ट शतक रहा। स्मिथ ने इस शतक को जमाने के लिए 150 गेंदों का सामना किया। स्मिथ ने अपना यह शतक बनाने के दौरान 13 चौके भी जमाए।