राज्य
श्रद्धा-आदित्य को पीछे छोड़ा बाबा रामदेव के ‘हम्मा हम्मा’ वर्जन ने
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/humma_humma_22_12_2016.jpg)
इसमें कोई शक नहीं कि जब भी लोग आइकॉनिक नंबर्स जैसे ‘उर्वश-उर्वशी’ या ‘हम्मा हम्मा’ पर अभी भी उतना ही झूमने लगते हैं।
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आगामी फिल्म ‘ओके जानू’के निर्माता फिर से ‘हम्मा हम्मा’ गाना लेकर आए हैं और एक बाद फिर लोग इस गाने में डूब गए। लेकिन आज के समय पता नहीं चला कि कब इंटरनेट पर किसी लोग किस चीज को कहां पहुंचा दें।
इस नए गाने के साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन आपको वाकई मजा आ जाएगा जब आप ‘हम्मा हम्मा’ का बाबा रामदेव वर्जन देखेंगे और सुनेंगे इस फनी स्पूफ में योग गुरू बाबा रामदेव ‘हम्मा हम्मा’ रेपिंग करते नजर आ रहे हैं। वह एक इंटरव्यू का हिस्सा है। मोदी जी के साथ उनकी दोस्ती को इस गाने के साथ बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है।