मनोरंजन
श्रद्धा कपूर आदित्य रॉय ने अच्छे दोस्त होने का किया दाबा


श्रद्धा कपूर का कहना है कि आशिकी टू की शूटिंग उनका आदित्य के साथ एक खास रिश्ता बन गया, जो आगे तक कायम रहेगा।
हालांकि दोनों ने ही फिलहाल अपने रिलेशनशिप में रोमांस की बातों को नकारते हुए अच्छे दोस्त होने का दाबा किया है। उन्होंने डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ भी अच्छे दोस्ती की बात कही।
मीडिया के बार-बार पूछे जाने पर भी श्रद्धा कपूर ने दोनों के बीच दोस्ती रहने की ही बात कही बजाए लवरशिप के रिलेशनशिप के।