मनोरंजन

श्रीदेवी की बेटी ने ठुकराई 150 करोड़ की साउथ फिल्म

download-48मुंबई।

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को कई फिल्ममेकर्स लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन लगता है वे अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। खबर है कि जान्हवी ने फिल्म निर्देशक ए.आर.मुरुगोदास की 150 करोड़ की बजट वाली अगली फिल्म को ना कह दिया है। 

खबरों के मुताबिक मुरुगोदास की इच्छा थी कि उनकी इस फिल्म में जाह्नवी अभिनय करें। पहले तो उन्हें जान्हवी से मुलाकात करने में ही परेशानी आई, लेकिन उन्होंने बोनी कपूर व श्रीदेवी से मुलाकात कर उन्हें इस बात के लिए मना लिया और जाह्नवी  तक इस ऑफर को पहुंचाने के लिए कहा गया। 

बोनी और श्रीदेवी ने इस बारे में जाह्नवी से बात की तो उन्होंने साफतौर पर अपने माता-पिता को इसके लिए ना कर दिया और कहा कि वे अभी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं है। इस बारे में श्रीदेवी ने कहा कि वे अपनी बेटी पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहती हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि जाह्नवी जब खुद से काम करना चाहेंगी तभी वे फिल्म जगत में एंट्री करेंगे। गौरतलब है कि जॉन्हवी लॉस एंजिल्स स्थित ली स्ट्रासबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय का प्रशिक्षण ले रही हैं।

Related Articles

Back to top button