श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से रो पड़े अमर सिंह, बोले- श्रीदेवी कभी नहीं मर सकतीं
फिल्मी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड हस्तियों के अलावा, खेल जगह और राजनीति के दिग्गज भी स्तब्ध हैं. कई प्रसिद्ध लोगों ने श्रीदेवी की मौत पर दुख जाहिर किया है. राजनेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह तो श्रीदेवी को याद करके रो पड़े.
अमर सिंह ने श्रीदेवी के निधन पर उन्हें याद किया और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी कभी नहीं मर सकती हैं. उन्होंने बताया, ‘जिस शादी में वह दुबई गई थीं , मैं भी वहीं था. दूसरे दिन मुझे एक सम्मेलन में जाना था. मुझे दुख है कि मैंने ये फैसला किया, वरना उनके साथ समय बिताने का अवसर मिल जाता.’
अमर सिंह ने इस बातचीत में कहा, ‘मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी चली गईं . अपनी कला और कामों के कारण मधुबाला, मीना कुमारी, नूतन और श्रीदेवी जैसी अदाकाराएं न कभी मरी हैं और न कभी मरेंगी.’
अमर सिंह ने बताया कि श्रीदेवी को बॉलीवुड में दूसरी पारी के लिए कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उनका अपने व्यक्तित्व पर अदभुत नियंत्रण था, उन्होंने सारे प्रस्ताव ठुकराए और मॉम फिल्म की.
उन्होंने कहा, ‘जब तक फिल्म उद्योग का इतिहास है, अतीत है, वर्तमान है, भविष्य है तब तक श्रीदेवी फनकारों, दर्शकों, फिल्म से संबंधित लोगों के लिए एक गहन विषय और कौतूहल बनी रहेंगी. मैं समझता हूं कि श्रीदेवी जैसे कलाकार रोज नहीं पैदा होते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत पीड़ादायक है . अविश्वसनीय बात है, लगता ही नहीं है, मानने का मन नहीं करता, लेकिन सत्य से कौन भागेगा.’