ज्ञान भंडार
श्रीनगर-बारामुला हाइवे को उड़ाने की बड़ी साजिश नाकाम


सीआपीएफ के पीआरओ आशीष कुमार झा के मुताबिक, ‘जो आईईडी बरामद की गई है उसका वजन तकरीबन तीन के आसपास है। अगर ये फट जाती तो भारी तबाही होती। इसे सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।’
इस आईईडी के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पूरे इलाके की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। आपको बताते चले कि कल पंपोर में सीआरपीएफ के कैंप पर कुछ अज्ञात लोगों ने ग्रनेड से हमला किया था जिसमें तीन जवान समेत छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे।