श्रीनगर में कई जगह कर्फ्यू जैसे हालात, अलगाववादियों ने किया था रैली का ऐलान
एजेंसी/ श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में शनिवार को एहतियात के तौर पर कर्फ्यू जैसे हालात लागू किए गए. अलगाववादियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक सार्वजनिक रैली का ऐलान किया था, जिसके मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया.
नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए रैली
रैली का ऐलान अलगाववादी नेता मिरवाइज उमर फारुक, सईद अली गिलानी और मुहम्मद यासीन मलिक ने किया था. यह रैली दो वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कराई जा रही थी, जिन्हें दो अज्ञात लोगों ने गोली मारी दी थी.
दो नेताओं की हुई थी हत्या
मिरवाइज उमर के पिता मिरवाइज मुहम्मद फारुक की हत्या 21 मई, 1990 को उनके घर पर हुई थी. वहीं दूसरे नेता अब्दुल गानी लोन की हत्या ईदगाह कब्रिस्तान में 21 मई, 2002 को की गई थी.
कई इलाकों में पुलिस बल तैनात
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को कई इलाकों में तैनात कर दिया गया, जिससे शहर में कानून और व्यवस्था को बिगाड़ा ना जा सके. श्रीनगर के खानयार, नवहट्टा, एमआर गंज, रैनावरी, सफा कदल, मायसुमा और निगीन थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया.