
श्रीनगर : राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के संगम इलाके में झेलम नदी का पानी आज खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया, जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी करके लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजे संगम (दक्षिण कश्मीर) और राम मुंशी बाग (श्रीनगर सिटी) में झेलम नदी में जलस्तर क्रमश: 22.4 फुट तथा 18.8 फुट पर पहुंच गया। संगम में खतरे का निशान 21 फुट है और राम मुंशी बाग में यह 18 फुट है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि झेलम नदी के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष तौर पर तैयार शिविरों में जाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण के लिए तैनात सभी कर्मियों को तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यदि जलस्तर 23 फुट के निशान को पार कर जाता है तो राज्य में बड़े स्तर पर बचाव अभियानों को चलाना होगा और नदी से सटे इलाकों से लोगों को बाहर निकालना होगा।