श्रीनगर हाईवे पर मलबे में दबा शख्स मिला जिंदा, वीडियो वायरल
श्रीनगर : लगातार बारिश की वजह से इन दिनों जम्मू-श्रीगर हाईवे के अलावा कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं और इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है, लेकिन मंगलवार रात इस हाईवे पर हुए भूस्खलन से न केवल रास्ता बंद हो गया बल्कि एक शख्स भी इसकी चपेट में आ गया। बुधवार को जब सीआरपीएफ की डॉग स्क्वाड यहां का मुआयना करने पहुंची तो ऐसा कुछ हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां पर डॉग स्क्वाड के साथ आए डॉगी ने मलबे के नीचे कुछ होने की तरफ इशारा किया। इसके बाद सीआरपीएफ की 72वीं बटालयन के सदस्यों ने मलबे को हटाने का काम शुरू किया। देखते ही देखते मलबे के नीचे से एक शख्स नजर आने लगा और वो जिंदा होने के साथ ही होशो-हवास में था। उसे जिंदा देख स्क्वाड के सदस्यों ने तुरंत उसके आसपास का मलबा हटाया और उसे किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
सोशल मीडिया में सीआरपीएफ के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जवान, मलबे में दबे शख्स के आसपास से मलबा हटा रहे हैं और वो उन्हें देख रहा है। सारी रात मलबे में दबे रहने के बाद शख्स के जिंदा बचने को सब आश्चर्य मान रहे हैं।