जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एनआईटी) का परिसर सम्भवत: देश का ऐसा परिसर बन गया है जहां छात्रों के प्रदर्शन के मद्दनजर सर्वाधिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यहां 1,500 छात्रों की निगरानी के लिए केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की पांच कम्पनियां तैनात की गई है। इनमें 600 कार्मिक हैं। यानी हर दो छात्र पर एक सैनिक तैनात है। सम्भवत: यह देश का इकलौता ऐसा परिसर है जिसकी आंतरिक सुरक्षा पूरी तरह पैरा मिलिट्री फोर्सेस के हवाले है।
जानकारी के अनुसार छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर सीआरपीएफ की दो कम्पनियां पहले तैनात की गईं थी। परिसर में हिंसक घटनाओं के बाद सीमा सशस्त्र बल की तीन और कम्पनियां तैनात की गईं। उल्लेखनीय है कि यहां लगातार दूसरे प्रदेशों से आए छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने परिसर में हुई झड़पों की समयबद्ध जांच के आदेश दिए हैं। उधर, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षाएं 11 अप्रेल से शुरू हो रही हैं और वे पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होंगी।