राज्य
श्रीमद्भागवत कथा 12 सितंबर से
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/2-1.jpg)
होशियारपुर: प्रिय मधुसूदन भागवत प्रचार मंडल होशियारपुर की बैठक चेयरमैन आशा ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्रीमद्भावगत कथा 12 सितंबर से 20 सितंबर तक शिव मंदिर माउंट एवेन्यू कॉलोनी में करवाने संबधी विचार किया गया।
संजीव ठाकुर ने बताया कि पंडित सचिन शर्मा कथा करेंगे। इस मौके पर प्रधान सतीश बांसल, विशाल पुरी, जस¨वदर पाल, राकेश लाडी, नरेश ग्रोवर, पवन चोपड़ा, राकेश शर्मा, जगदीश पाल, संजीव शर्मा, गोपाल अग्रवाल, सुदेश शर्मा व कमल वर्मा शामिल थे।