अन्तर्राष्ट्रीय
श्रीलंका की संसद में स्पीकर पर कूड़ेदान और किताबें उछालीं
श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच स्पीकर पर कूड़ेदान और किताबें उछाली गईं। श्रीलंका की संसद में उस समय लोकतंत्र शर्मसार हो गया, जब पक्ष और विपक्ष के सांसद एक-दूसरे से जा भिड़े। वजह थी देश के नवनियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षा का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा कि संसद के अध्यक्ष को यह हक नहीं है कि वो उन्हें पद से हटा सकें।
15 नवंबर को राजपक्षा को संसद में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना था, जिसके लिए सत्र बुलाया गया। लेकिन जैसे ही संसद अध्यक्ष कारू जयसूरिया ने कहा कि देश में कोई सरकार नहीं है और न ही कोई प्रधानमंत्री, तो राजपक्षा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वो इस बयान से सहमत नहीं हैं और मतदान के पक्ष में हैं।