स्पोर्ट्स

श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कैरम बॉल से करते थे परेशान

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर और कैरम बॉल के जनक श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कहा दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। 2008 में भारत के खिलाफ क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 34 वर्षीय स्पिनर ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। कैरम बॉल से विरोधियों को परेशान करने वाले मेंडिस ने अपने करियर में 288 विकेट झटके थे।

टी-20 में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड:
क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में बेस्ट गेंदबाजी कर रिकॉर्ड मेंडिस के नाम है। उन्होंने 2012 वर्ल्ड टी-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

वन-डे में सबसे तेज 50 विकेट का रिकॉर्ड:
वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मेंडिस के नाम ही है। उन्होंने सिर्फ 19 मैचों में 50 विकेट पूरे कर भारत के तेज गेंदबाज अजित अगरकर (23 मैच, 50 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Related Articles

Back to top button