श्रीलंका को 89 रन से हराकर भारत ने सीरिज जीती
– रोहित ने लगाया धमाकेदार शतक, बने मैन आफ द मैच – राहुल ने मारी हाफ सेंचुरी– चहल-यादव ने लिये 3-3 विकेट, पांडया ने 2 विकेट लिये
इंदौर : टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंका को क्रिकेट के तीनों प्रारुप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में हराकर अपना दबदबा कायम रखा। मध्यप्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित का शतकीय धमाका, चहल और यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 89 रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरिज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के 118 और राहुल की 89 रनों की पारी तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 260 रन बनाकर मेहमान टीम को 261 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। 261 रन के टारगेट के जवाब में मेहमान टीम 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। भारत की और से चहल और यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि पांडया ने 2 विकेट लिये। बेहतरीन धमाकेदार शतक के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत की। 36 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। जयदेव उनादकट ने निरोशन डिकवेला (25) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराते हुए श्रीलंका को पहला झटका दिया। युजवेंद्र चहल ने अपनी ही बॉल पर उपुल थरंगा को (47) के निजी योग पर कैच कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। ओवर की पहली बॉल पर थिसारा परेरा (0) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया। कुलदीप की बॉल पर कुसल परेरा (77) को मनीष पांडे ने कैच कर लिया। गुणारत्ने 0, सदीरा 05, डिसिल्वा 01,चमीरा 03, धनंजय ने 05 रन बनाए जबकि फर्नाडों 0 पर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज बैटिंग करने नहीं उतरे।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 261 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा औरर केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई। रोहित ने 12 चौकों और 20 छक्कों की मदद से 118 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल शतक लगाने से चूक गए, वह 49 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। नुवान प्रदीप और परेरा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि चामीरा ने 1 विकेट लिया। श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शूरूआत करते हुए 8.4 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए। इसके बाद रोहित ने टी20 करियर का पहला शतक पूरा किया। रोहित ने 11 चौकों और 8 छक्कों की बदाैलत 35 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने डेविड मिलर के रिकार्ड की बराबरी की। मालूम हो कि मिलर ने बांगलादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। भारत की ओर से पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 28, हार्दिक पांडया ने 10 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अययर बिना कोई रन बनाए आउट हो गये। मनीष पांडे 01 और दिनेश कार्तिक 5 रन पर नाबाद रहे।