श्रीलंका दौरे से पहले मोहम्मद शमी को जाना पड़ा पुलिस थाने, जानिए वजह
भारतीय क्रिकेटर मो. शमी को एक बाइक सवार की बदसलूकी का विरोध करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब वो अपनी पत्नी के साथ कार से घर लौट रहे थे. घटना उस वक्त हुई जब, कोलकाता के काटजू नगर में रहने वाले इंडियन क्रिकेटर मो. शमी अपनी पत्नी के साथ जब अपने घर पहुंचे तो गाड़ी पार्क करने की दौरान कथित रूप से उनकी गाड़ी किसी मोटरसाइकिल से टकरा गई. इस घटना के बाद मोटरसाइकिल वाले की शमी के ड्राइवर से बहस शुरू हो गयी. जिसके बाद शमी ने बीच-बचाव किया और अपने अपार्टमेंट में चले गए.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज
लेकिन बाद में आरोपी कुछ लोगों के साथ आया. और शमी के अपार्टमेंट में तोड़-फोड़ की साथ ही उनके केयरटेकर के साथ भी झगड़ा किया. विवाद के बाद शमी और उनकी पत्नी ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में घटना से सम्बंधित रिपोर्ट दर्ज कराई. वही पुलिस ने मामले पर कार्यावाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि शमी टीम इंडिया के साथ बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे. टीम इंडिया अपने इस दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. दौरे का पहला टेस्ट 26 जुलाई शुरू से होगा.