अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर वनडे श्रृंखला जीती

srilanka winदाम्बुला। तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने 34 रन देकर चार विकेट लिये और तिलकरत्ने दिलशान ने नाबाद 50 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीलंका ने आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। धम्मिका प्रसाद ने दो विकेट चटकाये जिसकी मदद से मेजबान ने पाकिस्तान को 102 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 101 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के आठ विकेट 26वें ओवर में 81 रन पर गिर गए थे। बारिश के बाद अंपायरों ने मैच 48 ओवर प्रति टीम कर दिया। श्रीलंका ने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला भी 2दृ0 से जीती थी और छह महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले वनडे श्रृंखला जीतकर पाकिस्तान की परेशानी बढा दी है। पाकिस्तानी टीम 32.1 ओवर में आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और कुमार संगकारा सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद महेला जयवर्धने (26) और दिलशान ने तीसरे विकेट के लिये 41 रन जोड़े। दिलशान ने शाहिद आफरीदी को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिये फवाद आलम ने नाबाद 38 रन बनाये लेकिन आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचने में भी नाकाम रहे। श्रीलंकाई सरजमीं पर पाकिस्तान का यह सबसे खराब स्कोर था। इससे पहले उसने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 116 रन बनाये थे।

Related Articles

Back to top button