फीचर्डस्पोर्ट्स

श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के लिए बढ़ी मुश्किल

 कुसल मेंडिस को 89 रन की शानदार बैटिंग के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया
 लंदन. चैम्पियंस ट्रॉफी के आठवें मैच में श्रीलंका ने उलटफेर करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 322 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48.4 ओवर में हासिल करते हुए मैच जीत लिया। श्रीलंका के कुसल मेंडिस को उनकी शानदार बैटिंग के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। बेहतरीन बैटिंग के बाद इस मैच में भारत की बॉलिंग बेहद खराब रही और केवल भुवनेश्वर कुमार ही एक विकेट ले सके। जिसकी वजह टीम ये मैच हार गई।इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके लिए उसे 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा।
   भारत ने मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 321 रन बनाए। जिसमें शिखर धवन ने 125, रोहित शर्मा ने 78 और एमएस धोनी ने 63 रन की इनिंग खेली। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 2 तो वहीं सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा और असेला गुणारत्ने ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 48.4 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए दानुष्का ने 76, कुसल मेंडिस ने 89, एंजेलो मैथ्यूज ने 52*, कुसल परेरा ने 47 और असेला गुणारत्ने ने 34* रन की इनिंग खेली। भारत की ओर से केवल भुवनेश्वर कुमार को ही 1/54 विकेट मिला।
श्रीलंका के  केवल 11 रन पर एक विकेट गिरने के बाद दानुष्का गुणाथिलक और कुसल मेंडिस ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 139 बॉल पर 159 रन की पार्टनरशिप की। दानुष्का गुणाथिलक 72 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। दानुष्का ने अपनी फिफ्टी 47 बॉल पर पूरी की थी। कुसल मेंडिस 89 रन बनाकर आउट हुए। 93 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 11 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपनी फिफ्टी 65 बॉल पर पूरी की थी। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी मैच में शानदार बैटिंग की। उन्होंने 45 बॉल पर 52* रन बनाए। जिसमें उन्होंने 6 चौके भी लगाए। मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए कुसल परेरा के साथ मिलकर 75* रन की पार्टनरशिप की। इसके अलावा परेरा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद इसी विकेट के लिए असेला के साथ 51* रन जोड़े और टीम को मैच जिता दिया।

Related Articles

Back to top button