स्पोर्ट्स

श्रीलंका में धवन ने अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ा

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का शानदार खेल जारी है| पहले शानदार गेंदबाजी और फिर शिखर धवन-विराट कोहली की दमदार बैटिंग के दम पर भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया| श्रीलंका दौरे पर शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर ने पहले ही मैच में शतक जड़ डाला| शिखर धवन ने अपना शतक मात्र 71 गेंदों में पूरा किया, यह उनके करियर का सबसे तेज शतक था| इससे पहले शिखर का सबसे तेज शतक 73 गेंदों में आया था| शिखर ने यह शतक 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर में जड़ा था| आपको बता दें कि शिखर का वनडे करियर में यह 11वां शतक है| उन्होंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मात्र 80 गेंदों में शतक जड़ा था|

सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

इस शतक के साथ ही धवन पूर्व धमाकेदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं| शिखर श्रीलंका में किसी भी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से मात्र 2 गेंदों से चूके| शिखर ने अपना शतक 71 गेंदों में पूरा किया| वहीं सहवाग ने 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो में 69 गेंदों में शतक ठोका था| टीम इंडिया ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में 9 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है| इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ही ऑल आउट हो गई| इसी के साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट मिला| आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 28.5 ओवर में ही 220 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया|

टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 132 रन बनाए| कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार 82 रनों की पारी खेली श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज के बाद धवन और विराट कोहली का तोड़ नहीं था|श्रीलंका को एकमात्र विकेट रोहित शर्मा के रूप में मिला| वह भी रन आउट के जरिए. शिखर धवन को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया|

Related Articles

Back to top button