क्रिकेटर से नए-नए राजनेता बने एस श्रीसंत को अपनी एक गलती की कीमत आलोचनाओं के रूप में चुकानी पड़ रही है। हालांकि ट्विटर पर हो रही आलोचना से खफा श्रीसंत ने आलोचकों को ही ब्लॉक कर डाला।
तिरुवनंतपुरम से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे श्रीसंत ने केरल के विकास को लेेकर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में श्रीसंत ने केरल को एक राज्य की जगह शहर बता दिया। श्रीसंत ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘केरल में बदलाव जरूरी है, इस बार वो होगा। हम साथ काम करेंगे तो दुनिया का सबसे शानदार शहर बन जाएगा।’
बस फिर क्या था उनकी गलती को यूजर्स ने नहीं बख्शा और एक के बाद एक ट्वीट कर श्रीसंत की जमकर आलोचना की गई। एक यूजर ने लिखा, ‘केरल एक राज्य है, शहर नहीं’ तो दूसरे ने लिखा, ‘यदि केरल एक शहर है तो आपके लिए भारत एक राज्य होगा। कृपया किसी को ट्वीट करने के लिए रख लीजिए जो आपके ट्वीट लिख सके।’
अपनी आलोचनाओं को श्रीसंत स्वीकार नहीं कर सके। उन्होंने आलोचना करने वाले कुछ लोगों को ब्लॉक कर दिया।