स्पोर्ट्स
श्रीसंत, चंदीला और अंकित के संबंध दाऊद इब्राहिम से : पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/neeraj-kumar_650x488_61447745520.jpg)
स्तक टाइम्स/एजेंसी- दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा है कि आईपीएल से प्रतिबंधित राजस्थान रॉयल्स के तीनों खिलाड़ी श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से जुड़े हुए थे।
अपनी किताब डायल डी फॉर डॉन के बारे में बात करते हुए नीरज कुमार ने एनडीटीवी से कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि राजस्थान रॉयल्स के तीनों खिलाड़ी बुकी और सिंडीकेट के ज़रिये दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए थे। इन तीनों खिलाड़ियों को कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में अपील की है।