अजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्ड
श्री श्री रविशंकर और ओवैसी में वार-पलटवार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Sri-Sri-Ravishankar.png)
बरेली। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के मुखिया श्री श्री रविशंकर और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी में मंगलवार को तीखा वार-पलटवार देखने को मिला। वजह बना रविशंकर का वह अयोध्या वाला बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि विवाद न सुलझने से देश सीरिया में बदल जाएगा।
ओवैसी ने इस बयान को भड़काऊ बताते हुए श्री श्री पर केस दर्ज करने की मांग कर डाली। वहीं, इसके बाद श्री श्री ने ट्विटर के जरिए ओवैसी पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि सावधानी को धमकी मानना और सौहार्द को हमला मानना विकृत मन की पहचान है।