टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

श्री श्री रविशंकर का विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आज से शुरू,पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत

art-of-living-yamuna-650_650x400_61457529991दस्तक टाइम्स एजेंसी /नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना किनारे श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आज से शुरू हो रहा है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। 13 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 35 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।155 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इतनी बड़ी भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 8000 पुलिस के जवानों के अलावा एसपीजी और एनएसजी की भी तैनाती की गई है। आतंकी हमले के खतरे से निपटने के लिए SWAT कमांडो की तैनाती की गई है।

5 करोड़ जुर्माने के साथ ही कार्यक्रम की इजाजत
इस बीच एनजीटी ने पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भरने की डेडलाइन आज तक के लिए बढ़ा दी है। एनजीटी ने साथ ही यह भी कहा है कि जुर्माने की राशि जमा न कराए जाने पर कानून अपना काम करेगा। आर्ट ऑफ लिविंग को 5 करोड़ के जुर्माने के साथ ही कार्यक्रम की इजाजत दी गई है।

वह जुर्माना नहीं भरेंगे और इसके लिए जेल जाने को तैयार हैं। श्री श्री इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

8000 से ज्यादा पुलिस वाले तैनात होंगे
13 डीसीपी, 50 से ज्यादा एसीपी और 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर होंगे तैनात
आतंकवादी हमले के खतरे से निपटने के लिए स्वाट कमांडो की तैनाती की गई है
दिल्ली पुलिस के अलावा एसपीजी और एनएसजी भी रहेगी
पैरामिलिट्री फोर्स की 7 बटालियन भी तैनात

Related Articles

Back to top button