श्री श्री रविशंकर बोले ‘मुसलमान हिंदुओं को गिफ्ट कर दें अयोध्या की विवादित जमीन’
अयोध्या मामले को लेकर मैत्रीपूर्ण समझौते की बात चल रही है। दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि मुसलमानों को अयोध्या की विवादित जमीन हिंदुओं को मंदिर बनाने के लिए उपहार स्वरूप दे देनी चाहिए।
सतुआ बाबा आश्रम के मुख्य पुजारी संतोष दास ने कहा कि इस समागम में पूरे देश से आए हिंदू धार्मिक प्रमुखों ने हिस्सा लिया। समागम में मुसलमान, सिख और ईसाई धर्म के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कि इससे साफ है कि वे खुद को इस देश का हिस्सा नहीं मानते हैं और किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं। यहां झगड़े का कोई सवाल ही नहीं यह राम जन्मभूमि है। श्री श्री की सोच सकारात्मक है। गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर काफी समय से अयोध्या विवाद का समाधान करने की कोशिश में जुटे हैं।