श्री हरिमंदिर साहिब के ढाडियों का अब विवाद गहराया, 4 सिंतबर को होगा अब प्रदर्शन
लुधियाना-अमृतसर : समय अधिक दिए जाने की मांग को लेकर श्री हरिमंदिर साहिब के ढाडियों का विवाद गहरा गया है। विवाद श्री गुरू हरगोबिंदर साहिब शिरोमणि ढाडी सभा और मीरी पीरी शिरोमणि ढाडी सभा का है। दोनों ग्रुप अपने अपने सदस्यों के लिए अधिक समय की मांग कर रहे है। परंतु श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की ओर से ढाडियों को समय देने के लिए जारी आदेशों को भाई बलदेव सिंह एमए वाले श्री गुरू हरगोबिंद साहिब शिरोमणी ढाडी सभा ने रद्द कर दिया है। विवाद इतना गहरा गया है कि बलदेव सिह एमए वाले गु्रप ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को श्री अकाल तख्त साहिब सचिवायलय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है। ढाडियों के आंदेालन को मुख्य रखते हुए एसजीपीसी को अब हाथ पांव की पड़ गई है। इस से पहले जब पाठियों की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर प्रदर्शन किया गया था तो उस वक्त भी एसजीपीसी की लिए पेचीदा स्थिति उत्पन हो गई थी। आने वाले दिनों में पाठियों को लेकर भी एसजीपीसी को लगता है ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की ओर से एक पत्र नंबर 3284 जारी करके दोनो सभाओं को बराबर का समय दीवानों में वारे गायन के लिए दिया था। इस पत्र को ढाडियों के नेता बलदेव सिह एमए ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि 13 व 14 अक्टूबर 2016 को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने एक आदेश जारी करके धर्म प्रचार कमेटी को हिदायत दी थी कि श्री अकाल तख्त साहिब पर लगा जाने वाले दीवानों के दौरान हिस्सा लेने वाले ढाडी जत्थों का टेस्ट लिया जाए। दोनों सभाओं के 41 जत्थे टेस्ट में पास हुए थे। कहा था कि पास हुए जत्थों के अनुसार दोनो सभाओं के सदस्यों को समय की बांट कर दी जाए। टेस्ट में उनकी सभा के 32 ढाडीजत्थेे पास हुए। जबकि मीरी पीरी सभा के 9 जत्थे पास हुए थे। सिंह साहिब ने अपने फेसले में पक्षपात किया है। तय आदेशों के अनुसार समय हमारी सभा को अधिक मिलना चाहिए था। जो नहीं दिया गया। इस लिए उनका संगठन 4 सितंबर को धरना देगा। इस के लिए एक सितंबर को संगठन की बैठक बुला ली गई है।