अन्तर्राष्ट्रीय

श्रेया ने परोसा ‘गरम मसाला’, ओबामा बोले- वाह क्या स्वाद है

shreya-patelजालंधर। अमेरिका में रह रही गुजरात मूल की 9 वर्षीय भारतीय बच्ची श्रेया पटेल ने ओबामा दंपति को रायते के साथ ‘गरम मसाला’ किनोवा बर्गर परोसकर अपना दीवाना बना लिया। उसकी पाक कला से प्रभावित अमेरिका की फ‌र्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने श्रेया को व्हाइट हाउस में लंच दिया। दरअसल, अमेरिका के इलिनॉइस में रहनेवाली श्रेया उन 55 नन्हें कुक्स में शामिल थी, जिन्हें चौथे सालाना किड्स स्टेट डिनर में हिस्सा लेने के लिए व्हाइट हाउस आने का न्योता मिला था। इस प्रतियोगिता में एक ऐसी रेसिपी तैयार करनी थी, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी हो। इस बारे में श्रेया का कहना है कि उन्होंने इस खास बर्गर की रैसिपी अपनी दादी के साथ मिलकर सोची थी। उनकी दादी की खास बात यह है कि वे हमेशा रैसिपी में इंडियन ट्विस्ट जरूर डालती हैं। श्रेया 3 साल की उम्र से ही अपनी दादी की खाना पकाने में मदद कर रही है। उसके बर्गर में गरम मसाले के साथ जीरा, अदरक और सिरैनो चिली का भी स्वाद था।

Related Articles

Back to top button