संगठन जमात-उद-दावा भारत के खिलाफ ‘बच्चों’ को तैयार कर रहा हाफिज सईद

प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) भारत के खिलाफ जिहाद फैलाने के लिए मासूम बच्चों का भी इस्तेमाल कर रहा है। इसका सबूत देती एक तस्वीर सामने भी आई है। तस्वीर में JuD के नेता सदाकत का बेटा नजर आ रहा है जिसके हाथ में एक बड़ी सी बंदूक है। यह तस्वीर इस्लामाबाद में हुए एक कार्यक्रम की बताई जा रही है। हाफिज सईद जिसे मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है वह ही JuD का मुखिया है। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा है।
पाकिस्तान के इस अध्यादेश से जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत के साथ-साथ अल-अख्तर ट्रस्ट और अल-राशिद ट्रस्ट जैसे संगठनों पर भी प्रतिबंध का रास्ता साफ हो गया है। ये सभी संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका कई बार पाकिस्तान को आगाह कर चुका है कि वह अपनी जमीन से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों और आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे।