संगरूर के नजदीक पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में जबरदस्त धमाका
लुधियाना-संगरूर : संगरूर से 15 कि.मी. दूर सुलर गराट में देर रात पटाखों के एक गोदाम में अचानक धमाका होने उपरांत आग लगने से 7 लोगों के जिंदा जल जाने का समाचार मिला है। जबकि इस बलास्ट में कई दर्जनों मानवीय जानें मलबे में फंसे हेने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ओर समाज सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की सहायता से लोगों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना रिहायशी इलाके में देर रात घटित हुई और अचानक हुए इस धमाके से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शी अनुसार धमाके उपरांत गोदाम में भयंकर आग लगी है और दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर बचाव कार्य में जुटी है। लोगों के मुताबिक जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त कई लोग गोदाम में कार्य कर रहे थे। सरकारी तौर पर मरने वालों की पुष्टि 4 की जा रही है हालांकि आशंका है कि मरने वालों की गिनती इससे कई ज्यादा हो सकती है।
दशहरा-दीवाली का त्यौहार नजदीक होने के कारण इस फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम जोरों पर था। जब मंगलवार की देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लगी तो आसपास के रिहाइशी मकानों तक फैल गई। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए डिप्टी कमीश्रर संगरूर और पुलिस को इस मामले में तुरंत अति आवश्यक कदम उठाने की हिदायतें जारी की है। उन्होंने लोगों को बचाने और जख्मियों को अस्पताल में पहुंचाकर उनके इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश जारी किए है। मृतकों के परिवारों के साथ हमदर्दी का प्रकटावा करते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है।