फीचर्डराष्ट्रीय

संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान, 8 महीने के बच्चे की मौत

श्रीनगर : पाकिस्तान की ओर से लगातार सात दिन से संघर्ष विराम तोड़ा जा रहा है। पाकिस्तान सेना अरनिया और अरएसपुरा सेक्टर में मंगलवार रात भर से गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले सोमवार को उसकी ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर चौकियों और रिहायशी इलाकों पर गोले दागे गए। इसमें पल्लांवाला सेक्टर के शेरपलाई इलाके में घर के बाहर सो रहे आठ महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। अरनिया सेक्टर में एक पुलिस अफसर समेत छह लोग जख्मी हुए। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुचेतगढ़ के नागरिकों का कहना कि गोलाबारी लगातार जारी है, हम बहुत डरे हुए हैं और रात में सो नहीं सकते हैं। हम अपने मवेशियों को चराने नहीं ले जा सके। हम सरकार से इस संकट का हल निकालने या फिर कुछ इंतजाम करने की अपील करते हैं।सोमवार को विक्रम, चिनाज और निकोवाल सीमा पर स्थित बीएसएफ की पोस्ट के साथ अन्य स्थानों पर भी मोर्टार दागे गए थे। अरनिया पुलिस स्टेशन पर मोर्टार गिरने से एसपीओ गुरुचरण सिंह जख्मी हो गए थे। बीएसएफ ने भारतीय सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई का वीडियो जारी किया था। इसमें पाकिस्तानी चौकियां तबाह होते दिख रही थी। सेना ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के रेंजर्स भी मारे गए थे। बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान ने 16 और 17 मई की रात को हीरानगर, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अफसर समेत 7 जवान जख्मी हुए थे। चार नागरिकों की भी जान चली गई थी। पाकिस्तान ने शुक्रवार को उलटा भारत पर सीजफायर वॉयलेशन करने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button