नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर को लेकर संघ ने सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधा है। संघ सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब अयोध्या में 2025 में राम मंदिर बनेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राम मंदिर को लेकर अब भी कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने की जरूरत है। उनके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि ये करोड़ों हिन्दुओं की आस्था और सम्मान से भी जुड़ा हुआ है। संघ में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कुंभ मेले में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साधाते हुए कहा कि अब राम मंदिर साल 2025 में बनेगा। उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो देश तेजी से विकास करने लगेगा। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर अब भी बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने की जरूरत है।
उनके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि यह करोड़ों हिन्दुओं की आस्था और सम्मान से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत उसी तरह तेजी से आगे बढ़ेगा जिस तरह 1952 में सोमनाथ मंदिर के निर्माण के बाद हुआ था और जवाहर लाल नेहरू पीएम थे।. भैया जी जोशी ने मोदी राज में भारत के फिर से विश्वगुरु बनने की राह पर चलने के दावों को भी नजर अंदाज किया और व्यंग्य करते हुए कहा कि भारत तकरीबन 150 साल बाद विश्वगुरु बन जाएगा। आपको बता दें कि संघ के कुछ नेताओं का मानना रहा है कि अगर बीजेपी को सत्ता मिली है तो उसे मंदिर निर्माण की पहल करनी चाहिए थी। लोगों ने मोदी सरकार को इसलिए चुना था कि मोदी सरकार हिंदुओं की भावनाओं का ध्यान रखेगी। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार की प्राथमिकताएं बदल गईं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि कोर्ट के फैसले के बाद ही सरकार मंदिर निर्माण के बारे में कोई फैसला लेगी।