करिअर

संघ लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं, जिसकी आखिरी तारीख 29 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में नियुक्तियां की जाएंगी।

बता दें कि इन पदों के लिए पहले नोटिफिकेशन 24 अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था। इसके तहत COVID-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। अब आयोग द्वारा विज्ञापन को फिर से जारी किया गया है। इसमें शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं

भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता –

प्रिंसिपल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी में शिक्षण का 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।

भर्ती के लिए आयु सीमा –

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आयु से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशिल नोटिफिकेशन को देखें।

आवेदन शुल्क –

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 25 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

पदों का विवरण –

इस भर्ती में आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रिंसिपल के कुल 363 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमे में 208 पुरुष और 155 महिलाएं शामिल हैं।

UPSC Recruitment 2021: अभ्यर्थी इन स्टेप्स से करें अप्लाई

– सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

– इसके बाद, होमपेज पर दिए गए विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

– अब एक नया टैब खुलेगा।

– यहां पर ‘यूपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।

– उम्मीदवार Apply Now लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

– अब अंत में भविष्य के उपयोग लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

Related Articles

Back to top button