दिल्लीफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

संजय सिंह ने बोला हमला- कहा कहीं गांजा तो नहीं पीते मोदी जी जांच कराओ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को चुनावी प्रचार के दौरान कही गई एक बात का जिक्र करते हुए आप नेता संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इसमें संजय सिंह ने यह तक लिख दिया कि मोदी कहीं गांजा तो नहीं पीते? इसकी जांच होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कई और ट्वीट्स के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, मेरठ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और रालोद के गठबंधन पर निशाना साधा था। इसके लिए उन्होंने कहा कि, ‘सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी।’ इसपर संजय सिंह ने लिखा, ‘मोदी जी की जांच कराओ कहीं गांजा तो नहीं पीते?

राजनीतिक दलों को शराब, अफीम, हीरोइन, कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नही।’ इतना ही नहीं अपने अगले ट्वीट में संजय ने लिखा, ‘नरेंद्र का न शाह का शा= नशा मुक्त भारत बनाओ।’ संजय यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक फिल्म के सीन का विडियो शेयर करते हुए भी पीएम के भाषण पर चुटकी ली। उन्होंने यह भी लिख दिया कि चुनाव आयोग को गांजे की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। इससे पहले संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर प्रेशर में काम करने का आरोप लगाया था। गौतम बुद्ध नगर सीट से जब आप उम्मीदार श्वेता शर्मा पर्चा नहीं भर पाई थीं तो संजय ने कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में भेदभाव कर रहा है।

Related Articles

Back to top button