
टीवी अभिनेता आमिर अली और उनकी पत्नी संजीदा शेख टीवी के सबसे प्यारे कपल के रूप में शुमार है. ये कपल एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबा हुआ रहता है, लेकिन खबर है कि संजीदा नहीं चाहती के उनके पति उनके साथ में कोई डेली शोप करे और वो भी अपने पति के साथ में काम नहीं करना चाहती है.
अभी के साथ एक बार फिर हुआ धोखा
दरअसल ऐसा नहीं है कि संजीदा अपने पति से प्यार नहीं करती या अपने पति के साथ में खुश नहीं है. दरअसल संजीदा का मानना है कि साथ में 12 से 13 घंटे काम करने के बाद में एक दूसरे से मिलने का जो एहसास है उसे वो खोना नहीं चाहती है.
VIDEO: दीपिका पादुकोण का हॉट, सिजलिंग अंदाज… देखकर रणवीर को लगेगी मिर्ची
लेकिन अगर हम एक साथ में काम करेंगे तो हमें पुरे दिन एक साथ में रहना होगा और फिर काम के बाद मिलने का वो मजा नहीं मिल सकेगा. हमें एक दूसरे के साथ में मिलने और बात करने कि वो तड़प बही नहीं बचेगी जो 12 घंटे बाद मिलने में होगी.