ज्ञान भंडार
संजीव देम बने शिवसेना (बाल ठाकरे) के जिला प्रधान


वहीं, लुधियाना से अजय कुमार रिंकू को सीनियर उप-प्रधान, संदीप वर्मा को उप-प्रधान, राकेश देम को मीडिया सलाहकार, पवन कुमार को सिटी प्रधान, रोहित वर्मा को उपप्रधान और जगसीर सिंह को प्रधान ऑटो यूनियन नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त संजीव देम ने कहा कि पंजाब प्रधान की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को एक विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसमें पंजाब स्तर से शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्य इकट्ठा होंगे। इस अवसर पर राजू वर्मा, सन्नी मेहरा और गुरदीप घुग्गी मौजूद थे।