लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेण्डी निवासी सर्राफ शैलेन्द्र सोनी संदिग्ध हालात मं गुरुवार से लापता हो गया। जबकि सर्राफ की बाइक मोरावां गांव के पास लावारिस हालात में मिली है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने अपहरण और लूट की आशंका जाहिर की है। वहीं इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की टीम को सर्राफ की तलाश के लिए लगाई हैं। सिसेण्डी कस्बे का रहने वाला शैलेन्द्र सोनी (23) कस्बे में ही सर्राफा का काम करता था। गुरुवार की रात काम खत्म करके वह आलमबाग बाइक से निकला था। उसने परिजनों को बताया था कि वह आलमबाग जेवरात को बेचने जा रहा है और देर रात करीब दस बजे तक घर लौटेगा। परिजन देर रात तक उसका इंतजार करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर सर्राफ का भाई ने उसके नम्बर पर फोन किया जो बंद मिला। सर्राफ का भाई देर रात अपने साथी के साथ आलमबाग सर्राफ के यहां पहुंचा। जहां उसे पता लगा कि करीब 9.30 बजे ही वह यहां से चला गया था। अन्होंनी की आंशका पर घबराऐ परिजनों ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ देर बात पता लगा कि शैलेन्द्र की बाइक मोहनलालगंज पुलिस को लावारिस हालत में बनी मार्ग पर बांक नाले के पास में खड़ी मिली है। व्यापारी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कई टीमें बनाकर लापता व्यापारी की तलाश चालू कर दी।