संदीप ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया
सोनीपत । पहलवान संदीप तोमर ने 57 किलोग्राम श्रेणी में एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं राहुल अवारे घुटने की चोट का हवाला देते हुए ट्रायल से दूर रहे। 2016 के एशियाई चैंपियनशिप के विजेता संदीप पहले दौर के बाद उत्कर्ष काले से 2-4 से पिछड़ रहे थे पर दूसरे दौर की शुरूआत में उत्कर्ष के दो और अंक लेने के साथ उनके लिए स्थिति और कठिन हो गयी। पहले की तरह की इस बार भी संदीप ने मजबूत वापसी करते हुए मुकाबला 6-6 से बराबर कर लिया। संदीप ने आखिरी अंक हासिल किया था, उन्हें विजेता घोषित किया गया।
संदीप के चयन के साथ एशियाई खेलों के लिए भारत का पुरूष कुश्ती दल अब पूरा हो चुका है। संदीप , उत्कर्ष और रवि कुमार ने पूर्व में बराबर अंक हासिल किए थे और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राहुल ने तैयारी के लिए और समय मांगा था जिस वजह से दोबारा ट्रायल कराने की जरूरत पड़ी।