अन्तर्राष्ट्रीय
संदेहास्पद पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का ऑफिस किया सील
बर्लिन: कुछ संदेहास्पद पैकेट मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के ऑफिस को सील कर दिया। भवन में उस समय उनके सभी मंत्री कैबिनेट मीटिंग के लिए एकत्र हुए थे।
जर्मनी की फेडरल पुलिस ने बताया, ‘हम एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी पैकेट की जांच के लिए विशेषज्ञों का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2010 में पुलिस ने ग्रीस से मर्केल के बर्लिन स्थित ऑफिस को भेजा गया एक पैकेज बरामद किया था, जिसमें विस्फोटक रखे हुए थे।
पेरिस में इस्लामिक स्टेट के आंतकियों द्वारा किए गए हमले में 130 लोगों की मौत के सात सप्ताह बाद यूरोप एक बार फिर से हाई अलर्ट पर है।