
आरा। दानापुर रेल मंडल अन्तर्गत आरा-बक्सर रेलखंड पर कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक ब्रेक बैंडिंग होने से एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। ब्रेक बैंडिंग की वजह से धुआं और चिंगारी निकलने के कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन-चार घंटे तक वहां खड़ी रही। जिसके कारण डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जिससे नाराज यात्रियों ने हंगामा भी किया। बाद में दानापुर से आई टीम ने तकनीकी खराबी को ठीक किया। जिसके बाद परिचालन बहाल हो सका। बताया जा रहा कि 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को दिल्ली से पटना जा रही थी। इस बीच आरा-बक्सर रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप जेनरल बोगी के पास ब्रेक बैंडिंग होने से अचानक धुआं और चिंगारी निकलने लगी। जिसके अफरातफरी मच गयी। इस दौरान इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी गयी। डाउन लाइन पर परिचालन अवरुद्ध रहने से ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस तथा कुर्ला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बिहियां से लेकर रघुनाथपुर (बक्सर) स्टेशन के बीच खड़ी रही। इस दौरान जिस बोगी के चक्के में ब्रेक बैंडिंग हुई थी उसे ले जाने के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन को काटकर बिहियां से यहां मंगाया गया। इस दौरान तकनीकी टीम पहुंची और समस्या दूर की ।