संयुक्त राष्ट्र ने की त्रिपोली में संघर्ष विराम की अपील
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/05/Untitled-30-copy-6.png)
त्रिपोली : लीबिया के त्रिपोली में सरकार और पूर्वी सेना के बीच जारी संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएसएमआईएल) ने एक सप्ताह के संघर्ष विराम कि अपील की हैं। यूएनएसएमआईएल ने एक बयान में कहा,यूएनएसएमआईएल रमजान के पहले दिन सुबह चार बजे से और मानवाधिकारों की खातिर संघर्ष विराम की अपील करता हैं। हम सभी से जरूरतमंद लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने और इस संघर्ष के दौरान नागरिकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की अपील भी करते हैं।गौरतलब है कि अप्रैल महीने के शुरू से ही जनरल हफ्तार के नेतृत्व में पूर्वी सेना एक अभियान चला रही है जिसमें वे त्रिपोली को अपने कब्जे में करना चाहते है जो अभी सरकार के नियंत्रण में है। लीबिया में 2011 में गद्दाफी के शासन के बाद ही राजनितिक और हिंसा से गुजर रहा है। हिंसा में अभी तक 400 लोगों की मौत हो गयी और 2000 लोग घायल हो गए है जबकि 5०० लोगों को अपना घर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा हैं।