अन्तर्राष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान में हुए धमाकों की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान में हुए ताजा विस्फोटों की निंदा की है. साथ ही उन्होंने दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान भी किया है. महासचिव के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुतारेस ने पारचिनार में दोहरे बम धमाकों और क्वेटा में हुए आत्मघाती बम हमले की निंदा की है.
गुतारेस ने उम्मीद जताई है की इन अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. पाकिस्तान में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हमलों में कई लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. शुक्रवार सुबह क्वेटा में बम हमला हुआ था, जबकि पाराचिनार स्थित बाजार में दोपहर भीषण बम धमाके हुए थे. गुतारेस ने पीड़ितों के परिजनों को शोक संदेश भेजा है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.