अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

संयुक्त राष्ट्र में आज हिंदी में भाषण देंगे पीएम मोदी

modi_usaन्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे। मोदी शुक्रवार को ही अमेरिका की 5 दिनों की यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंच गए थे। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधन करेंगे। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा की गईं अस्वीकार्य टिप्पणियों को यह कहते हुए आज सिरे से खारिज कर दिया कि राज्य के लोगों ने सार्वभौमिक तौर पर स्वीकार किए गए लोकतांत्रिक सिद्धांतों के मुताबिक शांतिपूर्वक अपने प्रारब्ध का चयन किया है। प्रधानमंत्री के तौर पर इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में भाषण दे चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में सबसे पहला भाषण भी अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button