अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

संरा ने इजरायल को चेताया, गाजा में अब तक 65० मरे 

650 dead in gazaजेनेवा/जेरूशलम/गाजा। संयुक्त राष्ट्र (संरा) की मानवाधिकार आयुक्त नवी पिल्लै ने बुधवार को चेतावनी दी कि इजरायली सैनिकों का गाजा पर हमला युद्ध अपराध हो सकता है। इस बीच इजरायली हमले में अब तक 65० फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक जेनेवा में संरा मानवाधिकार परिषद में एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पिल्लै ने कहा कि इजरायली हमलों पर स्वतंत्र रिपोर्ट में इस बात के ‘ठोस सबूत’ मिले हैं कि अंतराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का इस तरह उल्लंघन हुआ है जिससे युद्ध अपराध का मामला बन सकता है। फिलिस्तीनी आतंकवादियों की ओर से इजरायल पर हो रहे रॉकेट हमले को ‘बर्दाश्त करने के लायक नहीं’ करार देने वाली संरा की अधिकारी ने कहा कि नागरिकों के घरों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘संदेह में नागरिकों के घरों को निशाना नहीं बनाया जा सकता।’’ इस बीच गाजा में इजरायल के हमले में बुधवार को 23 और फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और 23० लोग घायल हो गए। यहां दो सप्ताह से जारी इजरायली हवाई हमले में अब तक 65० फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गाजा में स्वास्थ्य मंत्री अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि 23 फिलीस्तीनी नागरिक हमले में मारे गए हैं जिनमें से 17 दक्षिण-पूर्वी शहर खान युनिस के खुजा निवासी थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय राहत टीम से उनकी मदद करने की अपील की है उनका कहना है कि एंबुलेंस अभी भी इलाके में पहुंचने में सक्षम नहीं है।

Related Articles

Back to top button