फीचर्डराष्ट्रीय

संसद का शीतकालीन गुरुवार से, विपक्षी पार्टियों से मुलाकात करेंगे वेंकैया

venkaiah-naidu_650x400_51446394874संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले सरकार द्वारा आज कई अहम बैठकें होने जा रही हैं। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू करीब 11 बजे विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें विपक्षी नेताओं से शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने की बात कहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के नेताओं के साथ शाम 6 बजे बैठक बुलाई है।

सुमित्रा महाजन भी करेंगी मुलाकात
वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी शाम 7 बजे ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। आपको बता दें कि पिछली बार का संसद का सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था, जिसके चलते कई अहम बिल अटक गए थे।

असहनशीलता पर बहस
विपक्ष ने ललित गेट, व्यापमं घोटाला और नेताओं के आपत्तिजनक बयानों के चलते सरकार पर चौतरफा हमला किया था। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्ष ने इस बार असहिष्णुता को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है।

Related Articles

Back to top button