टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

संसद की रक्षा कमिटी की बैठक से राहुल गांधी ने किया वॉकआउट, LAC पर करना चाहते थे चर्चा

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षा मामलों की संसदीय स्थाई समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया। यह बैठक संसद भवन में चल रही थी। बैठक में सिर्फ डिफेंस से जुड़े मुद्दों पर बात होनी थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी LAC पर भी चर्चा चाहते थे। राहुल गांधी के वॉकआउट करने के बाद समिति में शामिल कांग्रेस के दूसरे सदस्य भी बैठक से चले गए।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में राहुल गांधी ने एलओसी की स्थिति, चीन के साथ हुए समझौते और राफेल जेट का मामला उठाया था। राहुल गांधी एलएसी की स्थिति के बारे में भी जानना चाहते थे। इस पर संसदीय समिति के चेयरमैन और बीजेपी नेता जुएल ओरांव भड़क गए। उन्होंने राहुल गांधी को टोका, जिससे नाराज होकर राहुल गांधी मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए। राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के दूसरे सांसद भी मीटिंग से बाहर आ गए।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी भारतीय सुरक्षा बलों की ड्रेस पर चर्चा के दौरान संसदीय समिति की बैठक से राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों ने वॉक आउट कर दिया था। कांग्रेस पार्टी का कहना था कि इस बैठक में भारतीय सुरक्षा बलों के ड्रेस स्टाइल पर चर्चा हो रही थी। राहुल गांधी ने कहा था कि हम राजनीतिक लोग हैं और हम सुरक्षा बलों की ड्रेस और बैच पर फैसला लेने वाले कोई नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि ये फैसला सुरक्षा बलों को ही लेने देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button