टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

संसद मार्च के लिए रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं किसान

देश भर के किसान आज अपनी कई मांगों को लेकर 2 दिन के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली में इकट्ठे हो रहे हैं। यहां पहुंच रहे किसानों ने रामलीला मैदान के पास विरोध प्रदर्शन किया।

संसद मार्च के लिए रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं किसानकिसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने और कृषि उत्पाद लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मुहैया कराने की मांग को लेकर लगभग 200 किसान संगठनों के आह्वान पर गुरुवार से आयोजित आंदोलन के लिये किसानों का दिल्ली का पहुंचने शुरू हो गए हैं।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 29 और 30 नवंबर को आहूत संसद मार्च को वाम दलों सहित 21 राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है।

 

समिति के संयोजक हन्नान मोल्लाह ने बुधवार को यहां बताया कि गुरुवार को रामलीला मैदान में एकत्र होने के लिये किसानों के समूह दिल्ली पहुंचने लगे हैं।

उन्होंने बताया कि मेघालय, जम्मू कश्मीर, गुजरात और केरल सहित देश के विभिन्न राज्यों से किसानों के समूह सड़क और रेल मार्ग से दिल्ली और आसपास के इलाकों में एकत्र होने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button