![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/03/women-leaders_F.jpg)
नर्इ दिल्लीः भूमि अधिगृहण बिल को लेकर मोदी सरकार लगातार विवादों में घिर रही है। विरोधी पार्टियां मोदी सरकार का विरोध कर रही हैं। प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे लेकिन इन नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। हम बात कर रहे हैं संसद की ख़ूबसूरत महिला सदस्यों की। बुधवार को संसद में जब सरकार भूमि अधिगृहण बिल पर घिर रही थी, तब पंजाब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और अन्य महिला नेताओं सहित फोटो खिंचवातीं नजर आर्इ। भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर हर पार्टी के मैंबर संसद के बाहर हंस -हंस कर फोटो के लिए पोज दे रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी, वित्त मंत्री अरुण जेतली, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित कई नेता मौजूद थे। इन फोटो को संसद मैंबर सुप्रीया सुले ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।