राष्ट्रीय

संसद में राहुल को देख रुके PM मोदी, पूछा हालचाल

नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह के मौके पर संसद भवन के गलियारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात हुई और दोनों ने शिष्टाचार वश एक दूसरे का अभिवादन किया। शपथग्रहण समारोह के पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी को जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने कक्ष से निकल कर गलियारे में निकले।

राहुल ने मुस्कराते हुए दिया मोदी को जवाब
उसी समय वहां से राहुल लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद शशि थरूर के साथ केन्द्रीय कक्ष की ओर जा रहे थे। मोदी ने राहुल को देखा तो रुक गए और उनसे हाथ मिलाते हुए कहा कि कैसे हैं राहुल जी। इस पर राहुल ने दोनों हाथ बढ़ा दिए और मुस्कराते हुए कहा कि सर, ठीक हूं सर। इसके बाद मोदी ने सिंधिया और थरूर से भी हाथ मिलाया और सभी अपने-अपने रास्ते पर बढ़ गये।

Related Articles

Back to top button