टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

संसद में लगे नारे- नरेंद्र मोदी झूठा है, भड़के मुख्तार अब्बास नकवी

एंजेंसी/ modi-rajyasabhaनई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड पर आज संसद में जमकर संग्राम मचा। कांग्रेस ने आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। संसद में कांग्रेसियों ने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके चलते संसद को बीच बीच में स्थगित करना पड़ा।

राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री अगस्ता केस में बाहर ऐसे बयान दे रहे हैं जो सदन में दिए बयान से अलग हैं। इस पर सभापति ने कहा कि पीएम ने सदन से बाहर बयान दिया है, इस पर वह कुछ नहीं कर सकते। गुलाम नबी आजाद ने भी यही मुद्दा उठाया। उन्होंने न्यूजपेपर दिखाते हुए कहा कि पीएम किस तरह बार अगस्ता पर बयान दे रहे हैं।

अगस्ता वेस्टलैंड पर आज संसद में जमकर संग्राम मचा। कांग्रेस ने आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। संसद में कांग्रेसियों ने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वही कहा जो पूरी दुनिया जानती है, जो इटली की अदालत ने कहा, आप खुद जान बूझ कर बात का बतंगड़ बनाना चाहते हैं।

कांग्रेस सांसद वेल पर आकर नरेंद्र मोदी झूठा है के नारे लगा रहे थे। इस पर मुख्तार अब्बास ने सभापति से कहा, सर इन्हें मना करिए किस तरह के नारे प्रधानमंत्री के लिए लगा रहे हैं। हम भी इस तरह के नारे लगा सकते हैं। सोनिया जी का नाम लिया है तो इतनी परेशानी हो रही है।

Related Articles

Back to top button