राष्ट्रीय

संसद में विपक्ष पर बरसी सुषमा, कहा- सच जल्द अाएगा सामने

नई दिल्ली: इराक में गायब 39 भारतीयों पर गुरुवार को संसद में बोलते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हरजीत देश को भ्रमित करने का काम कर रहा है न कि केंद्र सरकार। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक एजेंडा है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के सवाल पर सुषमा ने कहा, मैं जानती हूं कि हरजीत किस सोर्स के जरिए भारत आया। उसके भारत आने के बाद मैंने सबसे पहले उससे बात की थी। जैसे ही मुझे लापता 39 भारतीयों के बारे में खबर मिलेगी, मैं ट्विटर या सदन के माध्यम से देश को सूचित करूंगी।
अपने सोर्स का खुलासा क्याें करूं?
इसके बाद कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने सवाल किया कि पिछले तीन सालों से मैं यह मसला उठा रही हूं। हम सवाल पूछते हैं और विदेशमंत्री आश्वासन देती हैं कि वे भारतीय जिंदा हैं और सर्च अभियान चल रहा है। सोनी के इस सवाल पर विदेशमंत्री ने तल्ख तेवर में कहा, मैं लगातार इस बात को दोहराती रही हूं कि हमारे पास उनके जीवित होने या मारे जाने के कोई सबूत नहीं हैं। विपक्ष हमसे हमारे स्त्रोत का खुलासा करने को कह रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री सदन में बैठे हुए हैं। उन्हें बताने दीजिए कि मैं अपने सोर्स का खुलासा करूं या नहीं।

Related Articles

Back to top button