दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: देश में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पी. करुणाकरण तथा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल ने नियम 193 के तहत असहिष्णुता पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। संसद की सोमवार की कार्यसूची में इसे शामिल किया गया है। सरकार चालू संसद सत्र के दूसरे सप्ताह के दौरान पांच विधेयकों को लोकसभा में पारित कराना चाहती है जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक 2015, राष्ट्रीय वाटरवेज विधेयक 2015, बिजली (संशोधन) विधेयक 2014 भी शामिल है।