‘सऊदी अरब में काम करने गई भारतीय महिला सलमा बेगम को दलालों ने बेचा’
सऊदी अरब में एजेंट्स की धोखाधड़ी की शिकार हैदराबाद की निवासी सलमा बेगम को भारतीय अथॉरिटीज ने बचा लिया है और वह जल्द ही भारत लौटेंगी। सलमा बेगम एजेंट्स की धोखाधड़ी का शिकार हो गई थीं। उनको कथित रूप से सऊदी अरब में 3 लाख रुपये में बेच दिया गया था, जिसके बाद वह मानसिक और शारीरिक यातनाएं झेल रही थीं। सलमा बेगम को बचाए जाने की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी है।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट में लिखा है, ‘भारतीय नागिरक सलमा बेगम को बचा लिया गया है। वह 28 अप्रैल को सुबह 04.15 बजे फ्लाइट जी9406 से मुंबई पहुंचेंगी।’ सलमा ने अपनी बेटी को भेजे एक ऑडियो मेसेज में कहा था कि जिस एजेंट ने उनके वीजे का प्रबंध किया था, उस एजेंट ने सलमा को 3 लाख रुपये में सऊदी के एक कफील को बेच दिया था। इसके बाद कफील सलमा पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। जब सलमा ने शादी से इनकार कर दिया तो कफील ने उनको मानसिक और शारीरिक यातनाएं देनी शुरू कर दी। सलमा ने मेसेज में भारत सरकार से खुद को भारत वापस लाने की अपील की थी।